देवघर: देवघर में शुरू हुआ श्रावणी मेला आज से सावन की शुरुआत हो गई है, सावन मेले इस बार 2 महीनों तक चलेगा देवघर जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के आदेश पर कांवड़ियों के लिए समुचित व्यवस्था कर कर ली है, आज से गर्भ गृह के सामने अरघा (चोंगा) लगा दिया गया है, आने वाले श्रद्धालुओं अब अरघा सिस्टम से ही जल अर्पण कर रहे हैं, इसके अलावा बाबा मंदिर के गर्भ गृह के निकास द्वार पर भी एक अर्घा लगाया गया है ताकि श्रद्धालु इसके माध्यम से भी जल अर्पण कर सकें. मलमास लगने के कारण 2 महीने तक यह मेला आयोजित है, जिसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था कर रखी है। हालांकि आज बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी कम भीड़ देखने को मिला जिसका प्रमुख कारण यह है कि सावन के महीने में ही गंगा से जल उठा कर बाबा धाम में जल चढ़ाने की परंपरा है ।और ऐसे में 2 से 3 दिनों में कांवरिया देवघर बाबा मंदिर पहुंचने लगेंगे.
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …