कोलकाता : कोयला, मवेशी, शिक्षा भर्ती समेत कई भ्रष्टाचार जांचों के बीच मंगलवार को कोलकाता के निजाम पैलेस में सीबीआइ प्रमुखों की बैठक हुई। सीबीआइ के विशेष निदेशक अजय भटनागर, सीबीआइ के कोलकाता जोन के नए अतिरिक्त निदेशक मनोज शशिधर समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। सूत्रों के मुताबिक सीबीआइ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोयला, मवेशी,ं भर्ती भ्रष्टाचार मामलों के जांचकर्ताओं के साथ बैठक कर जांच में प्रगति की समीक्षा की।
सीबीआइ राज्य में भ्रष्टाचार के कई मामलोंं की जांच कर रही है। एक अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी भी जांच कर रही है। मवेशी तस्करी मामले में तृणमूल बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को सीबीआइ ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को शिक्षा भर्ती भ्रष्टाचार जांच के सिलसिले में ईडी ने पिछले साल 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था। बाद में सीबीआइ ने इस मामले में पार्थ को गिरफ्तार कर लिया। पिछले साल कोयला तस्करी मामले में सीबीआइ ने तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के घर जाकर उनकी पत्नी रुजिरा से पूछताछ की थी। अभिषेक बनर्जी से भी लंबी पूछताछ हुई है। इस मामले में ईडी भी सक्रिय है। दूसरी ओर शिक्षा भर्ती भ्रष्टाचार मामले में निष्कासित तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी ने पिछले शुक्रवार को कुंतल के साथ संबंधों पर तृणमूल युवा नेता सायोनी घोष से पूछताछ की थी। उन्हें बुधवार को दोबारा तलब किया गया है।