कोलकाता : अवैध रूप से सोना लाने के आरोप में कोलकाता हवाईअड्डे पर अक्सर गिरफ्तारियां होती रहती हैं। इस बार हीरा बरामद किया गया है। इस बेशकीमती रत्न के साथ एयरपोर्ट पहुंचते ही एक शख्स को पकड़ लिया गया। बैग से एक के बाद एक हीरों से भरे पैकेट बाहर आने लगे। उसके पास से 31.11 कैरेट वजन के कुल 239 हीरे बरामद हुए। बाजार में इसकी कीमत करीब 11 लाख 7 हजार 200 रुपये है। कोलकाता हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति को सोमवार आधी रात को हिरासत में लिया गया। बांग्लादेशी नागरिक रिपन दास को कोलकाता से बांग्लादेश जाने वाली फ्लाइट बीजी 396 में सवार होना था। एयरपोर्ट में प्रवेश करने के बाद जब सुरक्षा जांच चल रही थी तो उसके बैग में कुछ रैपर देखकर सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ। सफेद कागज का रैपर देखने के बाद उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई। और जब पैकेट खोला गया है तो हीरा नजर आया। बैग की तलाशी में तीन पैकेट मिले जिनमें 239 हीरे थे। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने यात्री को गिरफ्तार कर सीमा शुल्क विभाग के एयर इंटेलिजेंस विंग के अधिकारियों को सौंप दिया। पूछताछ के बाद मंगलवार दोपहर यात्री को छोड़ दिया गया। हीरे जब्त कर लिए गए हैं।