कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मतदान से पहले हिंसा जारी है।इसी क्रम में अब उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा इलाके में जुलूस पर बम से हमले में 17 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। मृतक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता का भतीजा बताया जा रहा है। यह घटना देगंगा के शोवैसेतपुर गांव में मंगलवार रात की है। आरोप है कि तृणमूल समर्थक जब जुलूस निकाल रहे थे, तभी उसपर कथित तौर पर बम फेंके गए, जिसकी चपेट में आकर इब्राम हुसैन (17) गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी के साथ पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से बीते 25 दिनों में चुनावी हिंसा में राज्य में अब तक 16 लोगों की जानें जा चुकी हैं।
तृणमूल ने माकपा और आइएसएफ पर बम फेंकने का आरोप लगाया है। मृतक के चाचा मोहम्मद अरसादुल हक ने खुद को बहुत पुराना तृणमूल कार्यकर्ता बताते हुए कहा- हम जुलूस निकाला रहे थे, जिसमें हमारे साथ मेरा भतीजा भी था, अचानक जुलूस पर माकपा और आइएसएफ के लोगों ने बम फेंके, जिसमें इब्राम की मौत हो गई। हालांकि माकपा- आइएसएफ ने आरोपों को खारिज किया है। पुलिस ने घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक किशोर 11वीं कक्षा का छात्र था। बता दें कि आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव से पहले राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार हिंसा हो रही है। इससे पहले उत्तर 24 परगना के हारोआ इलाके में सोमवार तड़के एक खेत में बम बनाते समय अचानक विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था।दूसरी ओर, मतदान से पहले मुर्शिदाबाद जिले से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियारों को जब्त किया है।