
कोलकाता : मेजर जनरल विवेक त्यागी ने गुरुवार को एनसीसी के पश्चिम बंगाल व सिक्किम निदेशालय के नए अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के रूप में पदभार संभाला। उन्होंने मेजर जनरल उदय शंकर सेनगुप्ता का स्थान लिया है। कोलकाता के न्यू अलीपुर स्थित एनसीसी निदेशालय में आयोजित एक भव्य समारोह में सेनगुप्ता से उन्होंने प्रभार लिया। एक बयान में बताया गया कि सेना में इन्फैंट्री अधिकारी मेजर जनरल त्यागी के पास व्यापक परिचालन अनुभव है और उन्होंने विभिन्न इलाकों में सेवाएं दी है। वह आतंकवाद निरोधक कार्यों में भी रहे हैं और नियंत्रण रेखा, उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेवाएं दी है। उन्होंने भारतीय सैन्य अकादमी और इन्फैंट्री स्कूल सहित संवेदनशील स्टाफ नियुक्तियों और महत्वपूर्ण शिक्षण कार्यकालों में भी बखूबी अपने दायित्व का निर्वहण किया है।
मेजर जनरल त्यागी संयुक्त राष्ट्र मिशन में एक मल्टी नेशनल ब्रिगेड की कमान भी संभाल चुके हैं। राष्ट्र निर्माण में एनसीसी के प्रयासों को आगे बढ़ाने की दिशा में इस महत्वपूर्ण कार्यभार को संभालने से पहले वे पश्चिमी क्षेत्र में तैनात एक सक्रिय डिवीजन के जीओसी थे।
Baat Hindustan Ki Online News Portal