कोलकाता: रविवार लेक गार्डन सुपर मार्केट प्ले ग्राउंड स्थित रक्पतदान शिविर में पहुचें के एम सी मेयर फिरहद हकीम। वहां मेयर ने एंबुलेंस सेवा की शुरुवात की। बता दे कि कई दिनों से इलाके में एंबुलेंस परिसेवा की मांग की गई थी,
जिसे हकीम ने हरी झंडी दिखाई कर शुभारंभ किया एंबुलेंस सेवा से इलाके के लोग काफी खुश हैं जरूरत पड़ने पर मरीजों को लेकर अस्पताल पहुंचाने और लाने में काफी शहर भी सहूलियत मिलेगी, लोगों की मांग को पूरा करते हुए मेयर ने कहा कि आजकल एंबुलेंस सेवा की काफी जरूरत है लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए लोग इसका उपयोग कर लाभान्वित होंगे।