संघमित्रा सक्सेना
नॉर्थ 24 परगना: नॉर्थ 24 परगना स्थित श्यूली पंचायत में आज दोबारा मतदान चल रहा है। बता दे कि 8 जुलाई पंचायत चुनाव के दौरान यहां बैलट बॉक्स तोड़ने की घटना सामने आई थी। तेलेनीपाड़ा स्कूल के बूथ नंबर 43 और 44 में मतदान के उपरांत काफी हिंसक घटना सामने आया था। वही आज इस इलाके के बूथों पर छत्तीसगढ़ आर्मसेट, एसटीएफ, मोहनपुर पुलिस भारी संख्या में मौजूद है। मतदान करने आए लोगों का कहना है कि आज शांति से चुनाव हो रहा है। यह पहले ही होना चाहिए था।

Baat Hindustan Ki Online News Portal