
संघमित्रा सक्सेना
कोलकाता : डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए कोलकाता के डिप्टी मेयर अतिन घोष ने आज एक जरूरी बैठक की। 11 नंबर बोरो के अंदर आने वाले अलग-अलग वार्ड के पार्षद, चेयरमैन, वार्ड पार्षद, एडवाइजर हेड, चीफ भीसीओ और कोविड कोऑर्डिनेटर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए। दोपहर 2 बाजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक यह बैठक चली। ओएसडी तथा चीफ भीसीओ डॉ देवाशीष विश्वास ने अपने रिपोर्ट में कहा कि कोलकाता में मलेरिया और डेंगू अभी नियंत्रण में है चिंता की कोई विषय नहीं है। फिर भी हम लोग इस विषय को गंभीरता से लेते हुए हर संभव प्रयास और उपाय किए जा रहे हैं ताकि डेंगू और मलेरिया से लोगों को प्रभावित होने से बचाया जा सके.
Baat Hindustan Ki Online News Portal