राज साव
हावड़ा : पंचायत चुनाव 8 तारीख को हुई थी पर कई जगह धांधली, हिंसा को लेकर रद्द कर दिया गया था। पंचायत चुनाव में हिंसा के कारण राज्य के 19 जिलों में कुल 696 बूथों पर दोबारा मतदान जारी है। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं। हावड़ा में भी 8 बूथों को रद्द कर दिया गया था। जहा आज शांतिपूर्ण मतदान हुए,
हावड़ा में 8 बूथों पर हिंसा की आशंका के बीच सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है। मतदान केंद्रों पर सेंट्रल फोर्स की तैनाती की गई है। सुबह से दोबारा मतदान शांतिपूर्वक था ५ बजे तक ५२ फीसदी वोटिंग हुई, मतदान सुचारू रूप से जारी था। मतदान शांतिपूर्वक हो रहा था पर मतदाता की संख्या कम थी राज्य पुलिस एवं केंद्र बल तैनात थी.

Baat Hindustan Ki Online News Portal
