राज साउ
कोलकाता : पश्चिम बंगाल चुनाव व चुनावी परिणाम को लेकर राज्य भर में संघर्ष की घटनाएं घट रही है । दक्षिण 24 परगना जिले का भांगड़ अंचल में फिर बीते 24 घंटे में खूनी संघर्ष में तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गई। तो दूसरी ओर आज भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा की चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम कोलकाता पहुंची । रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इतनी मौतें हुई है । इतनी बम एवं गोलीबारी हुई है । यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । हमलोग उत्तर बंगाल भी जाएंगे । पीडितों से मिलेंगे। यह घटनाएं क्यों हुई है ? इसकी पड़ताल करेंगे। और राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपी जाएगी । मीडिया कर्मियों से बातचीत में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर ममता बनर्जी के साथ – साथ राहुल गांधी और सीताराम येचुरी पर भी निशाना साधा। कहें कि बंगाल में कांग्रेस और माकपा के कार्यकर्ता भी मारे जा रहे हैं। लेकिन विपक्ष का कुनबा खामोश क्यों हैं। आजाद भारत में पंचायत चुनाव मे 48 लोग मारे लेकिन क्या विपक्ष के लिए कोई विषय नहीं है । उन्होंने कहा कि यह बीमार लोकतंत्र का शर्मनाक उदाहरण है । उन्होंने कहा कि पूरे भारत ने देखा कि चुनाव के दिन क्या हुआ । ऐसा पहले बिहार में होता था । कल वोटों की गिनती में लोग मारे गए और तृणमूल कह रही है कि विपक्ष में से कोई जीतेगा तो सर्टिफिकेट तभी मिलेगा जब वह तृणमूल में शामिल होगा । उन्होंने कहा कि ममता जी को आपको फेसबुक पर क्यों बताना पड़ रहा है ? आप मीडिया के सामने क्यों नहीं बोल पा रही हैं ? दरअसल , 48 लोग मर गए , आपको इस पर शर्म नहीं आती है । उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि फैक्ट फाइंडिंग की टीम में शामिल हम चारों एमपी क्षेत्रों को ममता बनर्जी इलाकों में घूमने देंगी । ममता बनर्जी आपका यह प्रजातांत्रिक विश्वासनीयता परीक्षा पर है ।