
भांगुर : भांगुर में जारी हुआ 144 धारा,केंद्रीय सशक्त बल के जवानो ने रुट मार्च जारी इलाके में जगह जगह केंद्रीय बल के जवान तैनात। पंचायत चुनाव के दौरान भांगुर के कथलिया में 1 दिन में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद इलाके में काफी तनाव का माहौल बन गया था, केंद्रीय बल के जवानों के साथ काशीपुर थाना की पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है, बुधवार के उपरांत आज बृहस्पतिवार को भी इलाका संपूर्ण सुनसान है। दुकान और बाजारे संपूर्ण बंद पड़ी है, इलाके में दहशत का माहौल बना है.
Baat Hindustan Ki Online News Portal