कोलकाता : बंगाल में हिंसा प्रभावित पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने वाले विपक्षी भाजपा के करीब नौ उम्मीदवार और (माकपा) के एक प्रत्याशी सत्तारूढ़ टीएमसी के कार्यकर्ताओं के कथित हमलों के डर से बुधवार को पड़ोसी राज्य असम में भाग गए हैं। भाजपा के नेताओं ने इस बात का दावा किया है। जीत के बाद इन उम्मीदवारों को लगातार हमले का डर सता रहा है। भागने वालों में उत्तर बंगाल के जिलों से हैं, जिसकी सीमा असम से लगती है।इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने मंगलवार को दावा किया था कि बंगाल के 133 लोगों ने पंचायत चुनाव की हिंसा के कारण अपनी जान के डर से असम में शरण ली है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal