
केरला: केरला नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के अध्यापक का हाथ काटने के आरोप में 6 पी एफ आई सदस्य को अदालत ने दोषी ठहराया । वहीं पांच अन्य अभियुकों को बेकसूर बताया और उन सभी को रिहा कर दी गई। बता दे कि सन 2010 में अध्यापक ने कॉलेज की परीक्षा के लिए एक प्रश्नपत्र तैयार की थी जिससे कुछ कट्टरपंथी इतना गुस्सा हो गए कि सरेआम अध्यापक टी जे जोसेफ की हाथ काट डाली। केस के पहले चरण में 31 लोगों पर मामला दर्ज हुआ और 13 लोग दोषी पाए गए। सबसे अहम बात यह है कि सभी दोषियों को अध्यापक ने माफ कर दी थी।
Baat Hindustan Ki Online News Portal