कोलकाता : कोलकाता के मटियाब्रुज निवासी एक कैब चालक शहजादा खान ने पंचायत चुनाव में मतदान कराकर लौट रहे एक पीठासीन अधिकारी (मतदान कर्मी) का गाड़ी में छूट गया कीमती मोबाइल फोन लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। खिदिरपुर के आदर्श हिंदी हाई स्कूल के हेडमास्टर मेजर डा बीबी सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव में आठ जुलाई को उनकी ड्यूटी दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज में मुचिशा हरिदास कृषि शिल्प विद्यापीठ में लगी थी। मतदान संपन्न होने के बाद रात में वह बूथ से ठाकुरपुर तक किसी की बाइक पर बैठकर आए। वहां से उन्होंने हावड़ा के आंदुल रोड स्थित अपने घर के लिए कैब बुक किया। यहां पहुंचने पर गाड़ी से उतरने की जल्दबाजी में वह अपना मोबाइल गाड़ी में ही भूल गए। घर पहुंचने पर जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने कैब चालक को फोन किया। चालक ने बताया कि उनका मोबाइल उसके पास सुरक्षित है। फिर उन्होंने सिंह से घर का पता पूछा और अगले दिन सुबह घर आकर उनका खोया मोबाइल सुरक्षित लौटा दिया। सिंह ने शहजादा खान की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उसका आभार जताया। मेजर सिंह के अनुसार, मोबाइल में कई अहम डाटा था, जिसके खोने से वह बहुत परेशान थे।