
हावड़ा: हावड़ा के संकराईल मे 15 बूथों पर दुबारा होगा मतदान। गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है। इसके अलावा हुगली के सिंगुर के एक बुथ में फिर मतदान होगी। बता दे कि तृणमूल विधायक प्रिया पॉल के खिलाफ बैलट बॉक्स लूटने का आरोप लगा था संकराईल इलाके मे। इसलिए इन सभी बूथों पर दोबारा चुनाव कराया जायेगा । हुगली के सिंगुर में भी अराजकता की घटना सामने आई थी,इसलिए चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान प्रक्रिया करने का निर्णय लिया है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal