
कोलकाता : बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई व्यापक हिंसा को लेकर सख्त राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बुधवार को राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) को राजभवन में खुले पीस रूम में प्राप्त सभी शिकायतों को कलकत्ता हाई कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।राजभवन के सूत्रों ने देर शाम यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि राज्यपाल ने एसईसी को राजभवन में चुनाव संबंधी हिंसा की शिकायतों के लिए स्थापित शांति कक्ष (पीस रूम) में प्राप्त सभी 7,500 शिकायतों को माननीय अदालत के समक्ष जल्द से जल्द अग्रेषित करने को कहा है। गौरतलब है कि राज्यपाल ने यह निर्देश कलकत्ता हाई कोर्ट के उस आदेश के बाद दिया है जिसमें अदालत ने बुधवार को कहा कि पंचायत चुनाव के नतीजे उसके अंतिम आदेशों के अधीन होंगे, जिन पर वह मतदान के दिन चुनावी कदाचार के आरोपों पर सुनवाई कर रहा है।आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और चुनावी कदाचार का आरोप लगाते हुए, याचिकाकर्ताओं ने अदालत से एसईसी को लगभग 50,000 बूथों पर पुनर्मतदान कराने का निर्देश देने की प्रार्थना की है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal