संघ मित्रा सक्सेना
बैरकपुर: डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से स्प्रेड हैल्थ एंड वेलनेस अमोंग स्कूल किड्स की शुरूवात की गई। बैरकपुर मंगल पांडे पार्क के पास फ्यूचर लॉरेट्स अकादमी में इस कार्यक्रम कि आयोजन किया गया।
डॉक्टर मधुरिमा चंदा और दिनेश कुमार जी का कहना है कि कॉविड 19 के बाद से बच्चें फिर से स्कूल तो जा रहे हैं लेकिन कहीं न कहीं इन बच्चों को थकान और इम्यूनिटी कम होना महसूस हो रहा है।
जिसके कारण बच्चें आउटडोर एक्टिविटी में पिछड़ रहे है। ऐसी स्थिति में बच्चों की ग्रोथ में किसी प्रकार की कमी न आए इसलिए वर्षों पुराना कंपनी डाबर इंडिया ने डाबर वीटा लॉन्च की है।
खासकर छोटे छोटे स्कूल जानेवाले बच्चों की इम्यूनिटी को ध्यान में रखते हुए इस प्रोडक्ट को लॉन्च किया गया है।
डाबर मतलब संपूर्ण आयुर्वेद प्रोडक्ट यह सभी जानते हैं,इस बात का ध्यान रखते हुए डाबर वीटा बच्चों की डेली हेल्थ की कमी को जड़ से खत्म कर उनमें नई ऊर्जा भरेगी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले हर एक बच्चों को डाबर का यह प्रोडक्ट उपहार स्वरूप दिया गया। नई पीढ़ी के बच्चे जो डिजिटल दुनिया मे सीमित होकर कहीं न कहीं सेल्फ सेंटर हो जा रहे है, वही सभी बच्चें डाबर के इस प्रोडक्ट के बारे में जानकर काफी खुश है।