
हावड़ा के अमता जयपुर में दो बीजेपी उम्मीदवारों के घरों में आग लगाने का आरोप तृणमूल पर लगा है. इलाके में तनाव का माहौल.घटना बीती रातकी है आग लगने से घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना आमाता विधानसभा के जयपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण कांकरोल गांव की है.

मालूम हो कि अमरगाड़ी ग्राम पंचायत की 43वीं और पंचायत की 37वीं सीट पर झूमा रॉय और कल्पना रॉय बीजेपी की उम्मीदवार थीं.आरोप है कि उम्मीदवार बनने के बाद से ही तृणमूल आश्रित उन्हें धमकी दे रहे हैं. आरोप है कि गुरुवार की देर रात सोते समय घर में आग लगा दी गयी. कच्चा मकान होने के कारण पूरा मकान जलकर राख हो गया। छ: घर सहित एक किराना दुकान जलकर पुरी तरह से राख हो गयी. सूचना मिलने पर जयपुर पुलिस मौके पर पहुच गई।

Baat Hindustan Ki Online News Portal