
हावड़ा श्यामपुर का बेतबेरिया इलाके में तृणमूल कांग्रेस का आपसी गुटीबाजी के कारण पुरा इलाका रणक्षेत्र बन गया.दोनों पक्षों के बीच जमकर बमबारी, ईंट-पत्थर चले. घर में तोड़फोड़ हुई.श्यामपुर थाने की पुलिस ने इस घटना में अब तक कुल 13 लोगों को हिरासत मे लिया है.मालूम हो कि श्यामपुर-1 ब्लॉक के बेटबेरिया गांव में तृणमूल के दो गुट हैं,मतदान के दिन शेख बख्तियार और शेख मैदुल के समर्थकों के बीच चुनाव के दिन से ही परेशानी शुरू हो गई। नोकझोंक को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर बमबाजी, ईंट-पत्थर चले।तनाव की स्थिति को देखते हुए घटनास्थल पर भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात किया गया है।

Baat Hindustan Ki Online News Portal