
Sonu jha
कोलकाता : बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मणिपुर के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को अपने एक प्रतिनिधिमंडल के निर्धारित दौरे को अंतिम समय में 19 जुलाई तक के लिए टाल दिया। बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई भारी हिंसा की पड़ताल करने पहुंची भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम के जवाब में तृणमूल का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जातीय संघर्ष की चपेट में आए मणिपुर के प्रभावित लोगों से मिलने के लिए शुक्रवार को वहां का दौरा करने वाला था।
तृणमूल की वरिष्ठ नेता और बंगाल सरकार में मंत्री डा शशि पांजा ने कहा कि पार्टी ने मणिपुर सरकार के अनुरोध पर दौरे को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि हमारा पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, जो 14 से 15 जुलाई को मणिपुर का दौरा करने वाला था अब 19 से 20 जुलाई को राज्य का दौरा करेगा। उन्होंने दावा किया कि मणिपुर सरकार ने दौरे को दो से तीन दिन के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया था। हम इससे सहमत हैं। तृणमूल प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन, राज्यसभा सदस्य डोला सेन और सुष्मिता देव तथा लोकसभा सांसद काकोली घोष दस्तीदार और कल्याण बनर्जी शामिल हैं, जो मणिपुर का दौरा करने वाले थे। बता दें कि मणिपुर में पिछले करीब दो महीने से जारी जातीय हिंसा को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी मोदी सरकार के खिलाफ लगातार आक्रामक हैं।
Baat Hindustan Ki Online News Portal