
संघमित्रा सक्सेना
बैरकपुर: खोए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों के हाथ में सौप दी गई। बैरकपुर के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस सुबीर रॉय ने 17 मिसिंग मोबाइल फोन को असली मालिक के हाथों सौप दिए। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन चोरी और खोने की घटना आम है, लेकिन बैरकपुर पुलिस इन घटनाओ को शक्ति से निपटाती है। जिसका नतीजा खोए मोबाइल फोन का बरामद होना है,जो बैरकपुर पुलिस की समाज के प्रति अपने कर्तव्य का प्रमाण है। इधर अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर लोग बहुत खुश उन्होंने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिए।
Baat Hindustan Ki Online News Portal