
संघमित्रा सक्सेना
कोलकाता: संतोष मित्र स्क्वायर दुर्गोत्सव कमेटी की ओर से खूंटी पूजा का आयोजन किया गया। रविवार कमिटी का अध्यक्ष प्रदीप घोष और स्थानीय पार्षद सजल घोष ने पारंपरिक तरीके से खुटी पूजा संपन्न किए।

संतोष मित्र स्क्वायर दुर्गोत्सव इस बार 88 साल पूरा करेगी। पार्षद सजल घोष खूंटी पूजा के दौरान संकल्प लेते नजर आए। वहीं नारी शक्ति की प्रतीक देवी दुर्गा का आवाहन करते खास कर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया।

पूजा के साथ ही साथ हवन भी किये गए। हिंदू शास्त्र के मुताबिक हवन से नेगेटिव एनर्जी खत्म होती है और पॉजिटिव एनर्जी संपूर्ण परिवेश को ऊर्जा से भर देती है। इस धार्मिक अनुष्ठान में सजल घोष, प्रदीप घोष के साथ कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।

Baat Hindustan Ki Online News Portal