कोलकाता:पूर्व रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त ट्रेनों समेत विशेष व्यवस्था की है. श्रावणी मेला के दौरान जसीडीह/देवघर और सुल्तानगंज में सुविधाओं और अन्य सुविधाओं में वृद्धि। तीर्थयात्रियों की भीड़ को पूरा करने के लिए श्रावणी मेला अवधि के दौरान जसीडीह तक या जसीडीह और सुल्तानगंज से गुजरने वाली कुछ श्रावणी मेला विशेष ट्रेनों की व्यवस्था पहले ही की जा चुकी है। इसके अलावा, मेला अवधि के दौरान लंबी दूरी की कई ट्रेनें जसीडीह और सुल्तानगंज स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान कर रही हैं।
अब श्रावणी मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को पूरा करने के लिए और अधिक ट्रेनों की घोषणा की गई है। रेलवे ने सुल्तानगंज के रास्ते समस्तीपुर और भागलपुर के बीच तथा दानापुर और जसीडीह स्टेशनों के बीच अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
• 05574 समस्तीपुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 17.07.2023 से 30.08.2023 (33 ट्रिप) के बीच प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को 14:30 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान कर 19:50 बजे भागलपुर पहुंचेगी। उसी दिन और 05573 भागलपुर-समस्तीपुर श्रावणी मेला स्पेशल 17.07.2023 और 30.08.2023 (33 ट्रिप) के बीच प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को 21:00 बजे भागलपुर से रवाना होकर 02:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। फिर अगले दिन। ट्रेन पूर्वी रेलवे प्रणाली पर सुल्तानगंज और मोंगहिर स्टेशनों पर रुकेगी।
• 03244 दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 17.07.2023 और 29.08.2023 (20 ट्रिप) के बीच प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार को दानापुर से 07:20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 12:55 बजे जसीडीह पहुंचेगी और 03243 जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 17.07.2023 और 29.08.2023 (20 ट्रिप) के बीच प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार को 14:30 बजे जसीडीह से रवाना होगी और उसी दिन 21:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
Baat Hindustan Ki Online News Portal
