
कोलकाता: हॉस्टल में पहुंचे तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अभिष बंदोपाध्याय , शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण करते नजर आए सांसद। सफेद कुर्ता पजामा पहने अभिषेक बनर्जी की वक्तव्य सुनने के लिए तृणमूल समर्थकों की उत्साह देखने लायक है। अभिषेक सभा मंच पर चढ़ते ही उनके उद्देश्य से विशाल जनसैलाब में उनका नाम लेकर उनका जयध्वनि किया गया।
Baat Hindustan Ki Online News Portal