
Sourav jha
बिहार/ पूर्णिया -:पुलिस अधीक्षक पूर्णिया श्री आमिर जावेद(भा0पु0से0) के द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत मोबाइल चोरी एवं छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था

जिसमे, परि0 पुलिस उपाधीक्षक चंद्रभूषण, के0हाट थाना अध्यक्ष पु0नि0 अनिल कुमार सिन्हा,तकनीकी शाखा प्रभारी पंकज आनंद सिपाही इंद्रजीत कुमार, सोनू कुमार, रंजीत कुमार, आशीष कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
इस टीम द्वारा पिछले कुछ महीनों में गुम/ चोरी हुए फ़ोन का लगातार विस्तृत विश्लेषण किया गया जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 30-07-2023 को 56मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया। इन बरामद मोबाइल फोन को के0 हाट थाना परिसर में मूल मोबाइल धारक को सौंपा गया।

Baat Hindustan Ki Online News Portal