संवाददाता, कोलकाता : बीएसएफ की राष्ट्रीय स्तर की द्वितीय अंतर कमान महिला जलीय प्रतियोगिता- 2023 का आगाज बुधवार को यहां बल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तत्वावधान में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। इस दो दिवसीय टूर्नामेंट का भव्य आयोजन कोलकाता स्पोर्ट्स एसोसिएशन (सीएसए) में हो रहा है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक आयूष मणि तिवारी, आइपीएस समेत बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का शुभारंभ बीएसएफ के पूर्वी कमान और पश्चिमी कमान से आई महिला एथलीट्स के खिलाडियों के मार्च पास्ट के साथ हुआ। टूर्नामेंट में देशभर से बीएसएफ के पूर्वी और पश्चिमी कमान के अंतर्गत आने वाले 11 सीमांतों की महिला तैराक भाग ले रही हैं।
एक बयान में बताया गया कि दो दिवसीय इस टूर्नामेंट के दौरान 50 मीटर फ्र स्टाइल, 100 मीटर फ्र स्टाइल, 200 मीटर फ्र स्टाइल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 100 मीटर बैक स्ट्रोक, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 50 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक, 100 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक और 4़400 फ्र स्टाइल रिले इत्यादि इवेंट आयोजित किए जाएंगे।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 200 मीटर फ्र स्टाइल, 100 मीटर बैक स्ट्रोक, 50 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक और 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक मुकाबलों में पूर्वी कमान की महिला तैराकों ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मेडलों पर कब्जा किया।
पहले दिन बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी, जवान तथा 300 से अधिक दर्शक साक्षी बने। समारोह के दौरान ब्रास बैंड की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी। स्टेडियम में उपस्थित सभी दर्शकों ने इसका भरपूर आनंद लिया।