Breaking News

बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा से अमेरिका में निर्मित चार पिस्तौल समेत हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी

– बांग्लादेश में की जा रही हथियारों की तस्करी को किया नाकाम

– जब्त हथियारों में पिस्तौल के अलावा आठ मैगज़ीन व 50 जिंदा कारतूस शामिल

संवाददाता, कोलकाता : बीएसएफ जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत- बांग्लादेश सीमा के पास तस्करी को नाकाम करते हुए एक बार फिर अवैध हथियारों की बड़ी खेप जब्त की है। बीएसएफ ने शनिवार को एक बयान में बताया कि जब्त हथियारों में यूएसए यानी अमेरिका में निर्मित चार पिस्तौल, आठ मैगज़ीन व 50 जिंदा कारतूस शामिल है। तस्कर इन हथियारों को सीमा पार कराकर भारत से बांग्लादेश ले जाने का प्रयास कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की सीमा चौकी मधुपुर इलाके में शुक्रवार मध्यरात्रि में विशेष अभियान चलाकर 68वीं वाहिनी के जवानों ने इन हथियारों को जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार, रात के वक्त जवानों ने निगरानी कैमरे में तीन लोगो को बांग्लादेश की ओर से आते देखा। साथ ही एक व्यक्ति को कुछ सामान के साथ भारत की ओर से आते देखा।जवानों ने तस्करों को रूकने के लिए कहा तो इसका उनपर कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने आगे बढ़ना जारी रखा। इसके बाद जवानों ने अघातक हथियार से फायर किया। जिसके बाद तस्कर घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर वापस अपनी- अपनी दिशा में भाग गए। जवानों ने मौके की सघन तलाशी ली तो एक बैग बरामद हुआ जिसमें चार यूएसए निर्मित पिस्तौल, आठ मैगजीन और 50 कारतूस मिले।

जब्त हथियारों को बागदा थाने को सौंप दिया गया है।इधर, बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी व डीआइजी एके आर्य ने कहा कि जब्त हथियारों के पीछे किसका हाथ है बीएसएफ का खुफिया विभाग इसका पता लगा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की तस्करी को रोक पाना केवल ड्यूटी पर तैनात जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण संभव हो सका है।

About editor

Check Also

मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO की मौत

मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO  की मौत हो गई। मरने वाले वर्कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *