दक्षिण हावड़ा विधानसभा अंतर्गत मंडल १ के (वार्ड क्रमांक 35) तत्वाधान में कोयला डिपो मोड पर बेहाल सड़क, स्ट्रीट लाइट, अवैध निर्माण, तोला बाजी को ले कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, उपस्थित थे जिला के महासचिव रोबिन भट्टाचार्य, जिला भाजपा सचिव, प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह ,प्रदेश मीडिया In-charge प्रत्युष सिंह, पूर्व पार्षद प्रदीप तिवारी , द. हावड़ा मंडल 1 के अध्यक्ष भाई सुप्रियो चक्रवर्ती, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्षा देविका नायक, कार्यक्रम के संचालक अमित ठाकुर, वार्ड के सक्रिय कार्यकर्ता कृष्ण प्रसाद, प्रदीप कुमार, इंदल पासवान भाई को सफल कार्यकम में मूल रूप से भूमिका निभाने के लिए तहे दिल से आभार
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …
Baat Hindustan Ki Online News Portal