
sonu jha
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने महानगर के बाबूघाट बस स्टैंड के पास से तीन लाख रुपये के जाली नोटों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक बांग्लादेश की सीमा से सटे मालदा जिले का रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार रात में दोनों को पकड़ा गया। दोनों को रोककर उनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 500-500 के कुल 600 नोट मिले। जांच में सभी नोट जाली निकला। हालांकि ये अच्छी क्वालिटी के हैं। पकड़े गए आरोपितों के नाम मोहम्मद रेजाउल करीम उर्फ राजीव (28) और शेख जमीरूल उर्फ जमीर (25) है। दोनों मालदा के वैष्णवनगर थाना अंतर्गत भगवानपुर का रहनेवाला है। सीमावर्ती मालदा जिला एक समय जाली नोटों की तस्करी के लिए पूरे देश में कुख्यात रहा है।

अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ की टीम को खबर मिली थी कि मालदा से दो जाली नोट सप्लायर मध्य कोलकाता में एकत्रित होकर जाली नोटों की खेप को किसी को सौंपने वाले हैं। इसके बाद एसटीफ टीम ने निगरानी शुरू की। बाबूघाट बस स्टैंड के पास दोनों युवकों को संदिग्ध हालत में घूमते देख संदेह होने पर रोककर पूछताछ करने पर दोनों ने वहां से भागने की कोशिश की। हालांकि एसटीएफ ने उन्हें दबोच लिया। उनके बैग की जांच करने पर उसमें से 600 जाली नोट मिले। एसटीएफ के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर पता लगा रहे हैं कि ये नोट वे किसे सौंपने वाले थे। साथ ही जाली नोटों के कारोबार में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों आदि के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Baat Hindustan Ki Online News Portal