घाटों पर किए गए थे सुरक्षा के विशेष इंतजाम
पहला अर्घ्य देने के लिए रविवार को कोलकाता में हुगली नदी के किनारे बाबू घाट, जगन्नाथ घाट, मल्लिक घाट, प्रिंसेप घाट, पाथुरिया घाट, दही घाट, बीएनआर घाट, बाजेकदमतल्ला घाट, नीमतला घाट, बाग बाजार घाट, शोभा बाजार घाट आदि पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी।
इसी तरह हावड़ा में भी विभिन्न घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। श्रद्धालुओं की भीड़ एवं छठ व्रतियों की सहूलियत के लिए पुलिस एवं कोलकाता व हावड़ा नगर निगम की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे। पुलिस की ओर से कोलकाता व हावड़ा में सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न घाटों पर वाच टावर एवं पुलिस पिकेट भी बिठाए गए थे। सुरक्षा के मद्देनजर सादे पोशाक में भी महिला व पुलिस पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे।