– कोलकाता से 46 यूनिट तथा मालदा से 44 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित
कोलकाता : बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत कंपोजिट अस्पताल, साल्टलेक, कोलकाता एवं 12वीं वाहिनी और क्षेत्रीय मुख्यालय, मालदा के जवानों ने रक्तदान शिविरों का आयोजन किया।

बीएसएफ के पूर्वी कमान के आइजी (मेडिकल) डा आशीष कुमार मजूमदार की अध्यक्षता में सेंट्रल ब्लड बैंक, मानिकतला, कोलकाता तथा एमएमसीएच ब्लड सेंटर, मालदा के सहयोग से विशेषज्ञ डाक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों की देखरेख में गुरुवार को आयोजित इन शिविरों में जवानों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। शुक्रवार को एक बयान में बताया गया कि कुल 46 यूनिट रक्तदान कोलकाता से तथा 44 यूनिट रक्तदान मालदा से एकत्रित किया गया। दक्षिण बंगाल सीमांत, बीएसएफ के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और अन्य रैंकों ने सक्रिय रूप शिविरों में भाग लिया। उपमहानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, मालदा ने भी रक्तदान किया। आइजी (मेडिकल) डा मजूमदार ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों का समर्थन करना है। रक्तदान करने का निस्वार्थ कार्य सीमा सुरक्षा बल के भीतर निहित सेवा के लोकाचार को दर्शाता है।

Baat Hindustan Ki Online News Portal