Breaking News

हावड़ा शालीमार इंडस्ट्रीज में 12वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

हावड़ा:पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी शालीमार इंडस्ट्रीज कर्मचारी संघ ने शनिवार 2 दिसंबर को 12वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में शालीमार इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भाग लिया।

 

 

इस अवसर पर हावड़ा निगम के अध्यक्ष सुजॉय चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष सैकत चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता मानव जसवाल, आईएनटीटीयूसी हावड़ा जिला मुख्यालय के अध्यक्ष प्राण कृष्ण मजूमदार, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. सिराज अहमद और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के अलावा निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन किया गया।

 

जहां क्षेत्र के लोगों की काफी संख्या की जांच की गई। साथ ही क्षेत्र के छोटे बच्चों को स्कूल बैग भी दिए गए। कार्यक्रम के प्रबंधन में राजेश सिंह, जयंत सामंतो, सुभाशीष घोष, जीतेंद्र पांडेय,सपना बछार एवं अन्य सहयोगी विशेष रूप से शामिल थे।

About editor

Check Also

पश्चिम बंगाल की प्रगति और बंगाल के मनिषियों के देशप्रेम को नहीं हटा सकते-फिरहाद हकीम

KOLKATA WEST BENGAL   असम में बजरंग दल द्वारा क्रिसमस से जुड़े सामान फेंके जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *