
कोलकाता : बंगाल विधानसभा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा के बीच ठन गई है। जहां एक ओर शुक्रवार को विधानसभा परिसर स्थित भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को गंगा जल से धोकर भाजपा विधायकों ने राजनीतिक तल्खी तेज कर दी है। इसी बीच अब पार्टी ने एक और रणनीति बनाई है।

इसके अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री के सदन कक्ष में प्रवेश करते ही भाजपा के विधायक बाहर निकल जाएंगे।यह जानकारी विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि भाजपा के विधायक मुख्यमंत्री का बहिष्कार करेंगे।

गौरतलब है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र अबतक हंगामेदार रहा है। सत्तापक्ष व विपक्ष के सदस्य पिछले तीन दिनों से धरना दे रहे थे। इस दौरान किसी ने थाली बजाई, तो किसी ने बांसुरी। इस बीच, विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री का बहिष्कार करने की धमकी देकर विवाद को और बढ़ा दिया है।

Baat Hindustan Ki Online News Portal