कोलकाता : ईडी को संदेह है कि बंगाल के राशन भ्रष्टाचार का पैसा बांग्लादेश में भी निवेश किया गया है। ईडी को पता चला है कि बांग्लादेश का एक प्रभावशाली व्यक्ति राशन घोटाले में पिछले दिनों गिरफ्तार टीएमसी नेता व उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव के पूर्व चेयरमैन शंकर आढ्य से जुड़ा हुआ है। अनुमान है कि उसके जरिए ही राशन भ्रष्टाचार का पैसा बांग्लादेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किया गया है।
मामले की गहराई तक जाने के लिए अधिकारी गिरफ्तार टीएमसी नेता शंकर लगातार से पूछताछ कर रहे हैं। पिछले दिनों ईडी ने कोर्ट में दावा किया कि शंकर ने विदेश में कम से कम 20 हजार करोड़ रुपये का लेनदेन किया था। कुल 90 फारेक्स कंपनियों के जरिए ये लेन-देन हुए। ईडी ने इस बात की भी संभावना जताई कि उनमें से नौ से 10 हजार करोड़ रुपये राशन घोटाले में गिरफ्तार बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के हो सकते हैं। ये रुपये दुबई भेजे गए थे। इसे सीधे तौर पर अथवा बांग्लादेश के जरिए दुबई भेजा गया था। ईडी ने आगे कहा कि राशन घोटाला पिछले 10 वर्षों से होता आ रहा था।