कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने वर्ष 1965 में अपनी स्थापना के बाद से ही बहादुरी और व्यावसायिकता के अनुकरणीय मानकों को बनाए रखते हुए हमेशा अपनी सेवाएं राष्ट्र को समर्पित की है।इसी क्रम में कोलकाता के लार्ड सिन्हा रोड स्थित बल के मुख्यालय विशेष महानिदेशक, पूर्वी कमान के प्रांगण में गुरुवार को डा आर अहमद डेंटल कालेज एवं हास्पिटल, कोलकाता के सौजन्य से एक डेंटल चिकित्सा कैंप (मोबाइल क्लिनिक के साथ) आयोजित किया गया।
डेंटल कालेज के अधीक्षक डा तीर्थंकर देवनाथ एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा प्रियंका यादव की उपस्थिति में आयोजित इस मेडिकल कैंप में दंत चिकित्सकों की टीम ने इस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवानों तथा परिवारजनों को लेकर 70 से अधिक कार्मिकों की दंत संबंधी समस्याओं की मुफ्त में जांच की। बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि चिकित्सकों की टीम ने बारीकी से कार्मिकों के दांतों की जांच के साथ उनका निवारण के लिए दवा एवं जरूरी उपाय बताए।