
हावड़ा: नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस आज जब हावड़ा पहुंची तो जीआरपी अधिकारी तलाशी चला रहे थे इस दौरान 6 लोगों को संदेश अवस्था में देख उनके बैग की तलाशी ली गई तो भारी संख्या में नगदी देख इसकी गिनती शुरू की गई। बैग से 50 लाख 84 हजार रुपए नगद बरामद हुए जीआरपी सूत्रों की माने तो गिरफ्तार किए गए 6 लोगों में 2 लोग पाशकुड़ा के रहने वाले हैं वही 4 लोग लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो इतनी बड़ी नगद राशि के साथ चुनाव के दौरान यात्रा करना अपराध है गिरफ्तार किए गए लोगों से जब भारी मात्रा में बरामद नगदी से संबंधित कागज दिखाने को कहा गया तो इन लोगों ने किसी भी तरह की कोई कागज पेश नहीं कर पाई इसके बाद जीआरपी अधिकारियों ने गिरफ्तार 6 लोगों को हावड़ा जिला अदालत में पेश किया जहां से माननीय अदालत ने इन लोगों को जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया वही आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी अधिकारी काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले ही झाझा से हावड़ा 50 लख रुपए लेकर आने के दौरान आफ अधिकारियों ने एक यात्री को गिरफ्तार किया और उन्हें आसनसोल आफ अधिकारियों को शाप दिया था चुनाव से पहले बार-बार इस तरह इतनी बड़ी राशि लेकर बंगाल में प्रवेश करने की योजना को सफल कर रही है जीआरपी आरपीएफ अधिकारी। वहीं सूत्रों की माने तो गिरफ्तार लोगों ने बताया कि इन लोगों का कारोबार है और कारोबार से जुड़े होने के कारण खरीदारी करने के लिए इतनी बड़ी संख्या में नगदी लेकर कोलकाता पहुंचे थे। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम विश्वनाथ जाना 38 सौमेंन जाना 29 पाशकुड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं, वही सैयद आसिफ 53 जीशान खान मिराज 34 मुदित रस्तोगी 42 और मोहम्मद दानेस 29 लखनऊ के रहने वाले बताये झा रहे है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal