कश्मीर में अर्धसैनिक बल के कैंप में संदिग्ध परिस्थितियों में एक जवान की मौत हो गई। घटना श्रीनगर के बारग्राम जिले की है। उनका घर हावड़ा के उदयनारायणपुर की कानूपत ग्राम पंचायत के जॉयनगर में है। मृतक की पहचान बरुण दास (42) के रूप में हुई है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक कल दोपहर करीब 2 बजे घर में अचानक फोन आया। उन्हें सूचना मिली कि सीआरपीएफ जवान बरुण दास ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली है। इस खबर के आते ही पूरा परिवार शोक के साए में आ गया। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, वरुण बाबू 19 साल पहले सीआरपीएफ में शामिल हुए थे
Check Also
क्रिसमस के अवसर पर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में सैलानियों का सैलाब उमड़ा
जैसलमेर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में क्रिसमिस वेकेशन के अवसर पर देशी …
Baat Hindustan Ki Online News Portal