होशियारपुर
पंजाब
पंजाब में लगातार हो रही हत्याएं से जहां पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े हो रहे हैं ।वही बीते 3 दिनों में होशियारपुर में यह तीसरा मर्डर है ।ताजा मामला होशियारपुर के मोहल्ला कमालपुर से है जहां मां बेटे के झगड़े को छुड़वाने पहुंची बेटी उसका पति वा दोस्त अजय संधू के साथ करण बाली उसका बेटा नितिन बाली उसकी पत्नी मीना बाली वा 4 से 5 अन्य लड़कों ने मिल कर तेजधार हथियारों के साथ लड़ाई छुड़वाने पहुंचे अजय संधू को मौत के घाट उतार दिया ।वहीं जब सरकारी अस्पताल अजय संधू को लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे अमृत घोषित कर दिया ।वहीं डीएसपी देवदत्त शर्मा ने बताया कि यह घरेलू झगड़ा था जिसे छुड़वाने के लिए उसकी बेटी उसका पति वह दोस्त अजय संधू पहुंचे हुए थे ।झगड़ा इतना बढ़ गया कि तेज धार हत्यारों के साथ अजय संधू नाम के व्यक्ति के सिर हथियारों से वार किया जिस से के बाद जब अजय को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ।
Baat Hindustan Ki Online News Portal