बहराईच
बहराईच में भेड़िये ने एक और बच्चे को अपना निवाला 3 साल के मासूम अंश की हुई मौत वन विभाग की टीम भेड़िये की तलाश में जुटी लोगो से की सतर्कता बरतने की अपील ,बहराईच में आज सुबह एक बार फिर भेड़िये ने एक मासूम बच्चे को अपना निवाला बनाया है सुबह 4 बजे के करीब बहराइच के फखरपुर थाना इलाके के रसूलपुर दरेहटा गांव का 3 साल का अंश अपनी मां के साथ सो रहा था तभी अचानक से भेड़िये उसे अपने मुंह मे दबोच कर गया और उसे अपना निवाला बना लिया ,,डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि बच्चे का शव घर से एक किलोमीटर दूर खुले क्षेत्र में मिला है ये हमला भेड़िये द्वारा किया गया है और ये इलाका पहले हुए हमलों के इलाकों से अलग है नया है और खुला क्षेत्र है बच्चे का घर आबादी क्षेत्र में था भेड़िये ने बच्चे को गांव के बीच से उठाया गया और ये घटना की गई है ,लोगो से जागरूकता और सतर्कता बरतने की अपील की जारही है अभी तक भेड़िये के हमले में 12 मौते हुई हैं और 32 लोग घायल हुए हैं ,,
Baat Hindustan Ki Online News Portal