
Hooghly
इस रैली का आयोजन जागृत हिंदू समाज संगठन के तरफ से किया गया। जिसमें जिला भाजपा के शीर्ष नेतागण भी शामिल हुए। यह रैली हुगली के बैंडेल मोड़ से शुरू होकर चूचूरा के रविंद्रनगर , सुकांतनगर के रास्ते होते हुए ऐतिहासिक घड़ी मोड पर जाकर समाप्त हो गई। इस रैली के कारण जीटी रोड पर यातायात परीसेवा भी बाधित हुई।

हिंदू संगठन और बीजेपी के नेताओं ने बताया कि बांग्लादेश में मौलवादियों और संत्रासवादियो के हाथों जिस तरह से दीपू दास की हत्या की गई इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है । बांग्लादेश की सरकार को इस मामले में जल्द कार्रवाई करनी होगी नहीं तो भारत हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कारगर कदम उठाने के लिए वादे हो जाएगा।
Baat Hindustan Ki Online News Portal