मऊ –
वारंटी के घर पहुंचे पुलिस कर्मियों पर परिवार वालों ने किया पथराव घर में ताला बंद कर हुए फरार ।
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के पिरूवा गांव में आज उसे समय हड़कंप और अफरा तफरी का माहौल हो गया जब बलिया जिले के पकड़ी थाना पुलिस एक वारंटी को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची, तो दबंग ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया जिसमें रानीपुर थाना और बलिया जिले के पकड़ी थाना के उपनिरीक्षक सहित 6 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं इसमें तीन महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एक दरोगा की उंगली टूट गई दो पुलिसकर्मियों की वर्दी को फाड़ दिया । पुलिस ने वारंटी सहित छः के खिलाफ नामजद एवं एक के खिलाफ अज्ञात एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। पूरा मामला शनिवार की सुबह का है जब एक वारंटी की गिरफ्तारी के लिए रानीपुर थाने की पुलिस ने शनिवार व रविवार को पांच जगह पर वारंटी की गिरफ्तारी के लिए दबीश दी । जिसमे दर्ज प्राथमिक के अनुसार पिरुवां गांव के रहने वाले शिव प्रताप सिंह के विरुद्ध बलिया जिले के पकड़ी थाना पर धोखाधड़ी सहित कई मामले दर्ज थे इस मामले में सिविल कोर्ट में 2024 से मुकदमा चल रहा था हाजिर नहीं होने पर सीजीएम जूनियर डिवीजन ने शिव प्रताप सिंह को गिरफ्तार करने का वारंट जारी किया था।
पुलिस अधीक्षक इलामारण ने बताया कि बलिया जिले की पुलिस मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के पिरूवा गांव में एक वांटेड को पकड़ने के लिए गई हुई थी जिसके ऊपर कोर्ट से ब्ल्यू का वारंट था वहां पर पुलिस के साथ मारपीट की घटना सामने आई है जिसमें पुलिस मुकदमा दर्ज का कार्रवाई में जुटी हुई है जो पुलिसकर्मी घायल है उनका इलाज कराया गया है
Baat Hindustan Ki Online News Portal