Breaking News

सिद्धार्थनगर मुख्यालय पर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल महोत्सव का शुभारंभ

 

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय पर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज सांसद खेल महोत्सव का विधवत शुभारंभ हुआ। चार दिनों तक चलने वाले इस सांसद खेल महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बस्ती मंडल के कमिश्नर अखिलेश सिंह, स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल, जिलाधिकारी शिव शरण अप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन, सिद्धार्थनगर नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव सहित कई भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और जिला स्तरीय अधिकारियों ने शिरकत की। आज शुरू हुए इस संसद खेल महोत्सव में सिद्धार्थनगर जिले के ग्राम पंचायत स्तर पर हुए खेल प्रतियोगताओ में अपना स्थान बनाने वाले बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने आए हुए अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत और नृत्य पेश कर खूब तालियां बटोरी। सांसद खेल महोत्सव को लेकर स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना है कि गांव में छिपी खेल प्रतिभा निकाल कर सामने आए और भारत का नेतृत्व करे। इसी उद्देश्य से पिछले 5 सालों से हर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जगदमबीका पाल ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से सांसद खेल प्रतियोगिता शुरू हुई थी जिसका समापन 25 दिसंबर को होना है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में सांसद खेल महोत्सव के विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिए लगभग 1 लाख 33 हज़ार बच्चों ने फॉर्म भरा था। जिसमें जीतकर सेलेक्ट होकर ये बच्चे जिला मुख्यालय पर आए हैं । उनके बीच यहां प्रतिभा होना है यहां से जीतने वाले बच्चे मंडल फिर प्रदेश और इसके आगे देश का नेतृत्व करेंगे। सांसद ने कहा कि 25 दिसंबर को इन खेलों का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल तरीके से होगा जिसमें भारी संख्या में स्कूली बच्चे उनके अभिभावक भाजपा के कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित होकर प्रधानमंत्री के लाइव प्रोग्राम के ऐतिहासिक छड़ का हिस्सा बनेंगें।

About editor

Check Also

क्रिसमस के अवसर पर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में सैलानियों का सैलाब उमड़ा

    जैसलमेर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में क्रिसमिस वेकेशन के अवसर पर देशी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *