कानपुर देहात
लखनऊ विधानसभा मे सपा के विधायको दुवारा विधानसभा के बाहर कप सिरप मामले को लेकर किए गए हंगामे को लेकर परिवहान मंत्री दया शंकर का बडा बयान देते हुए कहा की सरकार ने इस मामले को लेकर कारवाही की है जो भी इसमें संलिप्त है उन पर कार्यवाही कर रही है जेल भेज चुकी है और भी सख्त कार्रवाई करेगी समाजवादी पार्टी के लोगों का इसमें जो संलिप्त है समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतत्व के साथ फोटो भी जारी हुआ है जो सोशल मिडिया पर भी चल रहा है कही न कही समाजवादी पार्टी के लोगो से कनेक्शन है इन लोगो से सरकार ने इस पर सख्त कदम उठाया है यह बहुत पहले से चल रहा होगा योगी जी की सरकार ने एक्शन लिया जाँच कराया जो पकड़े जा रहे उन पर कार्यवाही हो रही है इसमें समाजवादी पार्टी के लोगो का मिली भगत है…
सपा SIR को लेकर आरोप लगा रहे हैं और दूसरी तरफ खुद SIR करवाने को लेकर तात्पर्य हैं… पूरी पार्टी लगी हुई है अपने-अपने मतदाता सूची को पूर्णतया करवाने के लिए यह समय-समय पर होता रहा है 2003 के बाद 22 वर्षो के बाद फिर से हो रहा है यह चुनाव आयोग समय-समय पर करता रहा है या पहली बार नहीं हो रहा है इन लोगों को लगता है कि जो गलत वोट बनवा लिए हैं चार-चार वोट बनवा लिए हैं अब वह कटेगा तो इसलिए यह सब बातें कह रहे हैं..
मुख्यमंत्री के एक बयान जो एक नमूना दिल्ली में है एक लखनऊ में जिसको लेकर विपक्ष लगातार टिप्पणी कर रहा है इसको लेकर मंत्री दया शंकर ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है वह इन्ही सब बातो को लेकर हंगामा खड़ा करना चाहता है..
Baat Hindustan Ki Online News Portal