Breaking News

हनुमानगढ़ी के महंथ राजू दास का बयान हमको मारने की धमकी दे रहे है सांसद संजय सिंह के लोग

GONDA

UTTAR PRADESH

गोंडा – हनुमानगढ़ी के महंथ राजू दास का बयान, हमको सांसद संजय सिंह के लोग धमकी दे रहे है, संजय सिंह ने भगवान राम पर टिप्पणी किया तो हमने कहा कि जहां मिले संजय सिंह उसका जूता से स्वागत होना चाहिए अब हमको मारने की धमकी दे रहे है।

टीएमसी विधायक मदन मित्रा द्वारा भगवान राम मुस्लिम थे के बयान पर पलटवार, कहा कि मेरा सवाल है कि एक कमेंट मोहम्मद साहब पर करने पर गला कट जाता है और भगवान राम को मुसलमान बताने वाले लोगों पर कही कुछ हो रहा क्या,ऐसे हिंदुओं को हिंदुत्व वादी लोगो में अगर जरा सा भी अपने माता पिता का खून अंदर है तो संवैधानिक रूप से जवाब देना चाहिए।

बहराइच में कथा वाचक को सलामी देने पर अखिलेश यादव के ट्वीट पर राजूदास ने कहा जिनको गौशाला से बदबू आती हो उसको संतो का सम्मान हजम होगा, पुंडरीक जी महाराज का ट्वीट कर विरोध करने वाले लोग राक्षस है,दरोगा जनता व राष्ट्र के हित के लिए नौकरी कर रहा है फांसी क्यों लगा ले रहा है, उसी पर संवाद करने पूज्य स्वामी जी आए थे उस पर भी टिप्पणी, देखिए मैं अखिलेश यादव महापुरुष है वो बहुत विद्वान टाइप के अखिलेश यादव है मुझको लगता है अखिलेश यादव भारत के प्रधानमंत्री बने ऐसा आशीर्वाद है,जिस दिन तिरंगे का अपमान होगा तो तिरंगे का अपमान करने वाले का हाथ काट देंगे। तिरंगे के लिए राजू दास गोलियां खायेंगे।

आजी गाजी पाजी वाले बयान पर बोले राजूदास, जहाँ तकबीर अल्ला हु अकबर कहकर सामान्य व्यक्तियों को मारा गया, गाजी और बाबर अपराधी नीच लुटेरे थे, महाराजा सुहेलदेव ने इसीलिए हत्या की थी, गाजी की मजार को हम तोड़ेंगे हम कारसेवा करेंगे, हमारी हत्या ना हो गई तो हम ऐसा काम करेंगे,हमको सांसद विधायक मंत्री नहीं बनना है,हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए हम लड़ेंगे।

दूसरी बाबरी मस्जिद बनने पर बोले राजूदास विपक्षी पार्टी के लोग अपने घर में मस्जिद बनाओ हम चंदा देंगे। बाबर के नाम पर हम बिल्कुल तैयार नहीं है,हम फिर 92 दोहराएंगे और कारसेवा करेंगे।

बंगाल मामले पर राजू दास का बयान बंगाल में मालिक्षो के वंशज राष्ट्र को तोड़ना चाहते है हमारे यहां सनातन में मोक्ष मिलता है उनको मेहरारू चाहिए, ये मरने के बाद भी हूर खोजते हैं,ये लोग सब राक्षस है मालिक्ष वंश के हैं।

राजू दास ने की मोदी और योगी की तारीफ। इन दोनों का नाम लेने से भाग जाते है भूत प्रेत, आज नहीं तो कल गाजी भी भागेगा, बहराइच में गाजी खाजी नहीं चलेगा, वहां पर बाबर औरंगजेब नहीं चलेगा, अब बहराइच में बुद्ध, महावीर और सुहेलदेव चलेंगे।

जिला पंचायत में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्यातिथि राजूदास शामिल होने के बाद मीडिया में दिया बयान।

About editor

Check Also

नावानो से महज 500 मीटर की दूरी पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया सिविल डिफेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट के अस्थाई कर्मीयों ने।

HOWRAH BEST BENGAL RATUL GHOSH मंच पर पहुंचे पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *