Breaking News

MI-17 हेलीकॉप्टर से जयपुर और फिर सड़क मार्ग से बूंदी पहुंची बाघिन

 

बूंदी

राजस्थान ने बाघ संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिज़र्व से बाघिन PN-224 का सफल अंतर्राज्यीय स्थानांतरण कर उसे बूंदी स्थित रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व में सुरक्षित रूप से छोड़ा गया। यह राजस्थान का पहला सफल इंटर-स्टेट टाइगर ट्रांसलोकेशन है।

बाघिन को भारतीय वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर से पेंच से जयपुर एयरपोर्ट लाया गया, जहां रात 10:45 बजे सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से बाघिन को बूंदी भेजा गया। करीब सात घंटे की यात्रा के बाद सुबह 6:36 बजे जैतपुर रेंज के बजटली क्षेत्र में बाघिन को सफलतापूर्वक छोड़ा गया।

इस स्थानांतरण का मुख्य उद्देश्य बाघों की आबादी में आनुवंशिक विविधता बढ़ाना तथा इनब्रीडिंग की समस्या को कम करना है। अभियान में राजस्थान और मध्य प्रदेश के वन विभाग, पुलिस प्रशासन और विशेषज्ञ टीमों की अहम भूमिका रही। यह उपलब्धि देश में बाघ संरक्षण के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।

About editor

Check Also

क्रिसमस के अवसर पर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में सैलानियों का सैलाब उमड़ा

    जैसलमेर विश्व विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में क्रिसमिस वेकेशन के अवसर पर देशी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *