Breaking News

अंदुल नारायणा स्कूल का सालाना स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन शुरू

HOWRAH

WEST BENGAL

नारायणा स्कूल के अंदुल ब्रांच का चौथा सालाना स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन आज अंदुल के बकुलतला स्थित उदयाचल स्पोर्टिंग ग्राउंड में शुरू हुआ। बच्चे सुबह से ही खुश और अच्छे मूड में थे।

ओपनिंग सेरेमनी में स्कूल के प्रिंसिपल संदीपन चक्रवर्ती ने कहा कि अच्छी पढ़ाई के लिए हेल्दी शरीर बहुत ज़रूरी है।

 

 

इसीलिए पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स को भी खास महत्व दिया जाता है। स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स की फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ उनकी मेंटल स्ट्रेंथ को भी डेवलप करने में सहायक होते हैं। इसलिए किस तरह की आयोजन करने चाहिए।

इस साल हुए चौथे स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन में नर्सरी से लेकर 10वीं और 12वीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। रनिंग, आर्चरी, योगा समेत कई तरह के एथलेटिक कॉम्पिटिशन ऑर्गनाइज़ किए गए। बच्चो ने सुबह से ही लगातार अलग-अलग इवेंट्स में हिस्सा लिया।

 

स्कूल अथॉरिटीज़ ने कहा कि छात्रों के ऑलराउंड डेवलपमेंट के मकसद से हर साल ऐसे स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन ऑर्गनाइज़ किए जाते हैं।

About editor

Check Also

राजस्थान में हेलीकॉप्टर से हुआ ऐतिहासिक बाघिन ट्रांसलोकेशन, नस्ल सुधार की दिशा में बड़ा कदम

बूंदी     बूंदी देश के 52वे और राजस्थान के चौथे टाइगर रिजर्व रामगढ़ टाइगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *