HOWRAH
WEST BENGAL

पूर्वी भारत में न्यूरोलॉजिकल, हेमाटोलॉजिकल और कार्डियक बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं। इस संदर्भ में, मणिपाल हॉस्पिटल ग्रुप का एक हिस्सा, मणिपाल हॉस्पिटल्स, जो पूर्वी भारत में सबसे बड़े हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स में से एक है, ने आज हावड़ा में अपनी फ्लैगशिप पहल ‘अन्वेषण – मीडिया के लिए मेडिकल एजुकेशन’ के तहत एक इंटरैक्टिव अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया। प्रोग्राम में मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिजीज के डायरेक्टर डॉ. एल. एन. त्रिपाठी और डॉ. राजीव दे, डॉ. अभिषेक राय और कई अन्य लोग शामिल हुए।

उन्होंने पूर्वी भारत में न्यूरोलॉजिकल, हेमाटोलॉजिकल और कार्डियक बीमारियों के बढ़ते मामलों पर महत्वपूर्ण विचार शेयर किए। चर्चा में बीमारियों के बदलते पैटर्न, रिस्की लाइफस्टाइल की आदतें, जल्दी डायग्नोसिस का महत्व और मिनिमली इनवेसिव न्यूरोसर्जरी, एडवांस्ड हेमाटोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट सर्विसेज़ और मॉडर्न इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी ट्रीटमेंट के तरीकों में हालिया तरक्की शामिल थी। इस बात पर भी जोर दिया गया कि समय पर इलाज और स्पेशल सर्विसेज़ मिलने से मरीज़ की सेहत और जीवन की क्वालिटी में काफी सुधार हो सकता है। इस प्रोग्राम में मीडिया प्रिविलेज कार्ड भी लॉन्च किया गया, जिससे पत्रकारों को हॉस्पिटल की सर्विस और जानकारी आसानी से मिल सकेगी, जिससे इस इलाके में हेल्थ से जुड़ी बातचीत और सहयोग और मज़बूत होगा।

यूं कहें कि एक ही छत के नीचे सभी तरह के इलाज की व्यवस्था मणिपाल हॉस्पिटल कर रही है जहां लोगों को किसी भी तरह के असाध्य रोगों का इलाज किया जाएगा। एक समय था जब लोग अच्छे इलाज के लिए दक्षिण भारत की ओर जाते थे लेकिन अब वही उसी तर्ज पर इलाज कोलकाता में भी उपलब्ध है लोगों को अब उधर जाने की जरूरत नहीं होगी। सभी तरह के सरकारी हेल्थ स्कीम का भी यहां पर मरीज को लाभ मिलेगा।

कोलकाता में कुल पांच मणिपाल हॉस्पिटल अभी कार्यरत है दो सिलीगुड़ी में है और आने वाले समय में इसकी संख्या और बढ़ेगी साथी हावड़ा में भी विचार किया जाएगा ऐसी चिकित्सा व्यवस्था यहां के लोगों को देने की।
Baat Hindustan Ki Online News Portal