North 24 parganas
WEST BENGAL
बैरकपुर के पूर्व भाजपा सांसद अर्जुन सिंह टीएमसी को ललकारते हुए कहा की जय बांग्ला जिहादियों और बांग्लादेशी रोहिंग्याओ का है नारा , यहां इस नारे के साथ यदि सनातनी हिंदुओं पर किया गया आक्रमण तो उन्हें मारेंगे थप्पड़ और करेंगे पिटाई/बैरकपुर के पूर्व भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने टीएमसी सांसद पार्थ भौमिक को ललकारते हुए कहा कि जय बांग्ला नारेबाजी करते हुए जिस तरह से जिहादियों और बांग्लादेशी रोहिंग्याओ ने बांग्लादेश में दीपू दास और मुर्शिदाबाद में चंदन और हरगोविंद दास की नृशंस तरीके से हत्या की है । यदि उसे तरह से बंगाल में जिहादियों और बांग्लादेशी रोहिंग्याओ ने सनातनी हिंदुओं के घरों पर आक्रमण करने की कोशिश की तो वह उन्हें थप्पड़ मारेंगे और उनकी बुरी तरह से पिटाई करके अच्छी खबर लेंगे।
Baat Hindustan Ki Online News Portal