DURGAPUR
WEST BENGAL
दुर्गापुर में सांताक्लॉज बने मंत्री प्रदीप मजूमदार, बच्चों के बीच बांटी खुशियां/दुर्गापुर:क्रिसमस के दिन दुर्गापुर में एक खास और भावुक कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला, जब राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार सांताक्लॉज की वेशभूषा में सड़क पर उतरे।
मंत्री प्रदीप मजूमदार ने दुर्गापुर के बस्तियों और स्टील टाउनशिप इलाकों में घूमकर बच्चों के बीच केक, चॉकलेट, बिस्किट और खिलौने बांटे। सांताक्लॉज को अपने सामने देखकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और पूरे इलाके में उत्सव का माहौल बन गया।इस मौके पर मंत्री ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति और भाईचारे का त्योहार है और यह हमें नफरत और हिंसा से दूर रहने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के त्योहार मिल-जुलकर मनाना ही समाज को मजबूत बनाता है।मंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संदेश उत्सव सबका, धर्म अपना का ज़िक्र करते हुए कहा कि सरकार किसी भी तरह के जाति या धर्म के भेदभाव में विश्वास नहीं करती।उन्होंने यह भी बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए आने वाले दिनों में जरूरतमंदों के बीच कंबल और गर्म कपड़े बांटने का कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।
Baat Hindustan Ki Online News Portal