Breaking News

नावानो से महज 500 मीटर की दूरी पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया सिविल डिफेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट के अस्थाई कर्मीयों ने।

HOWRAH

BEST BENGAL

RATUL GHOSH

मंच पर पहुंचे पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार

महिला स्वास्थ्य कर्मी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आज तो हमारे भाई लोग अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किए हैं अगर सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो आने वाले दिनों में हम लोग अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेंगे तब यह मुख्यमंत्री देख पाएगी तो ?

 

सिविल डिफेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट के अस्थाई कर्मचारियों ने आज नावानो से महज 500 मीटर की दूरी में मंदिरतल्ला के नजदीक अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन। इन लोगों की मुख्य मांग है कि इन्हें महीने में 30 दिन काम मिले साथी 60 साल की उम्र तक नौकरी की व्यवस्था की जाए इस एस आई सहित अन्य जो सुविधाएं हैं इन्हें भी अन्य कर्मचारियों की तरह दिया जाए। इन सब मांगों को लेकर पिछले 22 दिसंबर से मंदिर तलाक में धरना प्रदर्शन जारी है आज शाम धरना मंच पर पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार पहुंचे उन्होंने इन लोगों के साथ हो रही ना इंसाफी के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए उचित कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जब किसी तरह की कोई आपदा होती है तीनों को कम पर लगाया जाता है और इन्हें काम नहीं मिलता अगर काम नहीं मिलेगा तो यह लोग अपना घर संसार कैसे चलाएंगे आज 25 दिसंबर जैसे महत्वपूर्ण दिन लवणों के नजदीक अर्धनग्न होकर यह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं सरकार को उनके तरफ देखना चाहिए कांग्रेस उनके साथ है जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस उसको लेकर के आवाज बुलंद करेगी उनके साथ तो उन्होंने कहा कि हमारा कोई प्रतिनिधि विधानसभा में नहीं है नहीं तो उनकी मांग को लेकर आवाज उठाते किसी कारण हम लोग उनके साथ बाहर से ही इनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

 

वही आपदा प्रबंधन में अस्थाई रूप से काम करने वाले कर्मियों का कहना है कि जब कभी आपदा आती है तो इन लोगों को पहले ही आपदा से बुलाकर के काम पर लगा दिया जाता है और आपदा खत्म होने के बाद इन लोगों को फिर कोई पूछता नहीं है। उन्होंने कहा कि जब अपनी समस्या को लेकर सरकार के पास जाते हैं तो इन्हें राज्य सरकार केंद्र के पास और केंद्र सरकार राज्य के पास भेजता है इन्हें फुटबॉल बना दिया है आज बात ही होकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं क्योंकि अब पीठ दीवाल से टकरा गई है घर चलना मुश्किल हो गया है महीने में दो से चार दिन का ही काम किसी-किसी को मिलता है।वही एक महिला कर्मी ने कहा अभी तो हमारे भाई लोग अर्धनग्न है अगर प्रशासन नहीं जागती है तो आने वाले दिनों में और बड़े आंदोलन होंगे और हम लोग अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेंगे तब यह राज्य की मुख्यमंत्री देख पाएगी तो क्योंकि अब हमारे पास कोई चारा नहीं बचा है।

About editor

Check Also

जय बांग्ला जिहादियों और बांग्लादेशी रोहिंग्याओ का है नारा -पूर्व भाजपा सांसद अर्जुन सिंह

North 24 parganas WEST BENGAL बैरकपुर के पूर्व भाजपा सांसद अर्जुन सिंह टीएमसी को ललकारते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *